प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में श्रावण मास प्रतिपदा पहली तिथि व् पहली सोमवारी 22 जुलाई को प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर प्रखंड के हद में अंगवाली मंडल के अंगवाली, पिछड़ी, चांदो, झुंझकों, मायापुर, चांपी, खेतको के विभिन्न शिव मंदिरो में महिला, पुरुष श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई।
अंगवाली के पौराणिक शिव मन्दिर मंडपवारी चौक में आचार्य संतोष चटर्जी, राजेश चटर्जी, महादेव पत्थर धाम में रामपद बाबा, छपरडीह के दुमुहानी स्थित शिवालय में गौड़ बाबा, बेहरागोड़ा में शिव कुमार चटर्जी, चलकरी के शिव मन्दिर में गोवर्धन बनर्जी आदि पूजारी ने सुबह से सांय काल तक सक्रिय रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के कई शिवालयों में संध्या आरती भी की गई। जिसमें आसपास के क्षेत्र से उपस्थित सैकड़ो श्रद्धालू शामिल हुए।
134 total views, 1 views today