आयोग को प्राप्त शिकायतों पर अध्यक्ष व् अन्य सदस्यों ने की सुनवाई
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम बोकारो जिले के दो दिवसीय दौरे पर 22 जुलाई को बोकारो परिसदन पहुंची। समिति ने पहले दिन बोकारो परिसदन सभागार में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष व् गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने किया। मौके पर जिला उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, आयोग के सदस्य केशव महतो, नंद किशोर मेहता, लक्ष्मण यादव एवं सदस्य सचिव कृष्ण कुमार सिंह समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद व् सदस्यों ने क्रमवार शिक्षा विभाग के शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत बच्चों के नामांकन यथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन, समाज कल्याण विभाग में सेविका चयन, भू अर्जन विभाग द्वारा मुआवजा वितरण, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग, आदि।
स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा, अबुआ आवास, भवन प्रमंडल आदि विभागों से संबंधित विभिन्न मामलों जिसमें आवेदकों द्वारा आयोग को आवेदन समर्पित किया गया था। उसके अनुपालन को लेकर विभागवार चर्चा किया।
इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग द्वारा जिन मामलों पर संज्ञान लिया गया था, उनका अनुपालन संबंधित विभागों द्वारा संतोषजनक रहा। कुछ मामलों में अनुपालन प्रतिवेदन अपूर्ण था। जिसके लिए आयोग अध्यक्ष ने तिथि निर्धारित करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अद्यतन प्रतिवेदन आयोग के समक्ष समर्पित करने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व, जिला उपायुक्त ने आयोग के अध्यक्ष को पौधा देकर स्वागत किया। बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आयोग द्वारा विभिन्न मामलों में मांगी गई जानकारियों का प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में डीआरडीए निदेशक, अपर नगर आयुक्त चास, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग समेत संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
113 total views, 1 views today