साभार/ क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों में हुए आतंकी हमले में अबतक सात भारतीयों की मौत की पुष्टि हुई है। हैदराबाद के रहने वाले फरहाज हसन, करीम नगर के इमरान अहमद खान की इलाज के दौरान मौत हो गई। फरहाज हसन पेशे से इंजिनियर थे, इसके अलावा गुजरात में नवसारी के जुरैद यूसुफ कारा और भरूच के मूसावली सुलेमान पटेल नाम के युवक की भी मौत हो गई है। हमले के बाद से लापता बाकी दो भारतीयों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है।
भारतीय उच्चायोग के ट्विटर अकाउंटर पर कहा गया, “हम भारतीय मूल के दो लोगों समेत नौ भारतीयों का पता लगाने के लिए न्यूजीलैंड के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। दो भारतीयों का इलाज चल रहा है। अन्य के लिए न्यूजीलैंड सरकार से बात जारी है। साथ ही उनके परिवारों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं।”
बता दें की मध्य क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद और शहर के बाहरी हिस्से में लिनवुड मस्जिद पर शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में 49 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। पुलिस ने क्राइस्टचर्च हमलों के मद्देनजर देशभर के मुसलमानों को ‘न्यूजीलैंड में कहीं भी’ मस्जिदों में नहीं जाने की सलाह दी है।
मस्जिदों पर हुए आतंकवादी हमले में दो पाकिस्तानी नागरिक भी मारे गए थे और उनमें से एक की मौत हमले के दौरान आतंकी को काबू में करने के प्रयास के दौरान हुई थी। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार हमले में घायल नईम रशीद की इलाज के दौरान मौत हो गई और उनकी पहचान क्राइस्टचर्च शहर में मस्जिद पर हमला करने वाले दक्षिणपंथी आतंकवादी पर झपटने वाले व्यक्ति के रूप में की गई है।
325 total views, 1 views today