नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के चार नंबर से अंबेडकर चौक की ओर जाने वाली हीरक मार्ग बेतरतीब कोयला परिवहन से पूरी तरह से टूटकर गड्ढायुक्त सडक़ में तब्दील हो गया है। जिस वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी मरम्मत पर बीआरओ और सीसीएल बीएडके प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
इसके लिए स्थानीय रहिवासियों ने सीसीएल प्रबंधन तक शिकायत दर्ज कर मरम्मत की अपील की है। बताया जाता है कि अबतक किसी ने भी अभी तक इस महत्वपूर्ण मार्ग की मरम्मति के लिए सुधि तक नहीं ली है। परिणामस्वरूप स्थानीय रहिवासियों को आवागमन में असुविधाएं हो रही है।
ज्ञात हो कि लंबे समय से उक्त मार्ग पर कोयला वाहनों के परिवहन की वजह से यह मार्ग बुरी तरह जर्जर हो चुका है, जिसमें वाहनों के गुजरते ही धूल की गुबार आसपास के स्थानों पर हावी हो जाता है। इस दौरान सामने से आने वाले वाहनों को भी डस्ट के कारण दिक्कते पेश आती है। दूसरी ओर सीसीएल प्रबंधन और कोल ट्रांसपोर्टर पानी का छिडक़ाव भी नहीं करा पा रहा है।
स्थानीय दर्जनभर रहिवासियों ने बताया कि इस जर्जर सड़क के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है। बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिसको लेकर स्थानीय रहिवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है।
बताया गया कि इस पथ पर बेतरतीब कोयला परिवहन में लगे सैकड़ो ट्रक और हाईवा आए दिन दुर्घटनाओं को अंजाम देती है। रहिवासी महेश विश्वकर्मा ने कहा कि उक्त सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ती हाईवा से भय से लगता है। जर्जर सड़क के कारण कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है।
79 total views, 2 views today