प्रशासन व् सामाजिक संगठनों द्वारा कांवरियों की सुविधा का विशेष इंतजाम
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। सावन का पवित्र महीना शुरू होते हीं बिहार की आर्थिक राजधानी मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब नाथ मंदिर में सारण जिला के हद में पहलेजा घाट धाम से गंगाजल लेकर बाबा के भक्तगण की कावड़ यात्रा 20 जुलाई से शुरू हो गई है। आगामी 22 जुलाई को प्रथम सोमवारी को भक्तगण बाबा गरीब नाथ को जल अर्पण करेंगे।
वैशाली जिला प्रशासन द्वारा कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुख सुविधा एवं सुरक्षा के लिए इंतजाम किया गया है। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर प्रति 5 किलोमीटर पर कैंप की व्यवस्था की गई है। कैंप में मेडिकल सुविधा भी है। पूरे सावन महीने के लिए यह व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा कई जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है।
उक्त बातें वैशाली के जिला पदाधिकारी (डीएम) यशपाल मीणा ने जिला के हद में भगवानपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हम गणतंत्र की धरती पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जन समूह से अनुरोध किया कि वे अनुशासित ढंग से कार्यक्रम का आनंद ले।
इसके पहले डीएम मीणा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर किशोर राय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। यहां एसपी राय ने श्रावणी मेला के इस कार्यक्रम में कहा कि प्रशासन श्रद्धालुओं और सभी आम जनों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नए कलाकारों को एक पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर जाहन्वी दुर्गा तथा सुनंदा द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। विदित हो कि, वर्ष 2017 से ही जिला प्रशासन वैशाली और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा भगवानपुर में सावन के प्रत्येक शनिवार और रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
96 total views, 2 views today