प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में 19 जुलाई को शिक्षक- अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने शिरकत की। खास यह कि इस गोष्ठी में अभिभावक बतौर महिलाएं उपस्थित थी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एलडी मुंडा, सहायक शिक्षक शैलेश कुमार खन्ना एवं शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर, यमुना प्रसाद, रितेश बर्मन, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कपीलदेव कपरदार सहित अन्य उपस्थित थे।
शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में सरकारी निर्देश के आलोक में विद्यालय को सुव्यवस्थित ढंग से चलाए जाने के लिए स्कूली बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के मुद्दे पर चर्चा की गई। साथ हीं अभिभावकों से सुझाव मांगा गया, ताकि विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को और बेहतर किया जा सके।
211 total views, 1 views today