एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में व्यस्ततम कथारा मुख्य चौक को जाम से मुक्ति दिलाने की मुहिम 18 जुलाई को कथारा ओपी पुलिस द्वारा शुरू किया गया। इसके तहत कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति स्वयं सड़क जाम हटाते तथा सड़क पर बेतरतीब खड़े दोपहिया वाहनों की टायरों से हवा निकालते दिखे।
जानकारी के अनुसार ओपी पुलिस ने कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग को जाम से निजात दिलाने के लिए ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने आज से मुहिम चलाकर कई मोटरसाइकिल के हवा निकले। बताते चले कि कथारा मोड़ पर आए दिन जाम लगने की समस्या से राहगीर जूझ रहे थे। लगातार इसकी शिकायत मिलने के बाद ओपी प्रभारी प्रजापति ने उक्त मुहिम छेड़ दी हैं।
ज्ञात हो कि कथारा मोड़ सहित वाशरी मार्ग पर सड़क के किनारे जैसे तैसे वाहन खासकर दोपहिया लगाकर वाहन मालिक घंटो छोड़ देते है। जिससे आने जाने वाले बड़े व छोटे वाहनों को काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है। खासकर स्कूल से आने-जाने के समय बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कभी कभी तो ऐसा देखा गया है कि एंबुलेंस भी फंस जाती थी।
इसके मद्देनजर कथारा ओपी पुलिस ने सड़क के किनारे जितने भी मोटरसाइकिल खड़ा था उसे हटाया और वाहनों के टायर की हवा निकाली गई। वाहन मालिकों को सड़क के किनारे वाहन नहीं खड़ा करने की चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया। इस सम्बन्ध में ओपी प्रभारी प्रजापति ने कहा कि यहां जो भी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी पाई जाएगी, वैसे वाहन मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
113 total views, 2 views today