साभार/ नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए कद्दावर नेता भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मनीष देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए। चर्चा है कि मनीष खंडूरी को पौड़ी सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि भुवन चंद्र खंडूरी वर्तमान में पौड़ी से भाजपा के सांसद हैं।
आपको बता दें कि मनीष खंडूरी के कांग्रेस में जाने की कई दिनों से चर्चा चल रही थी। हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की थी। इस बारे में पूछे जाने पर उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा था कि मनीष खंडूरी पार्टी के सदस्य नहीं हैं और इसलिये इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां जाते हैं।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हर दल में उथल-पुथल मची हुई है। कांग्रेस की बात करें तो एक दिन पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और केरल में पार्टी के प्रवक्ता रहे टॉम वडक्कन बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं, इससे पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। कांग्रेस नेता सुजय विखे पाटिल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। सुजय महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे हैं और पेशे से न्यूरोसर्जन हैं।
342 total views, 1 views today