गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर के फन प्वाइंट रिसॉर्ट सभागार में 16 जुलाई को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार हाजीपुर न्यूज टुडे के तत्वाधान में अपने-अपने क्षेत्र में चाहे वह शिक्षा हो, खेलकूद हो अथवा सामाजिक क्षेत्र हो। उसमें उत्तम एवं विशिष्ट नंबर से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए उक्त समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन महुआ विधायक मुकेश रोशन, वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, हाजीपुर नगर सभापति संगीता कुमारी और सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण भगवान सोनी द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और मेघावी छात्र छात्राओं को ब्रिलिएंट अवार्ड से आगत अतिथियो के हाथो सम्मानित किया गया।सभी सम्मानित छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। समारोह में स्थानीय चैनल के सभी पत्रकार भी उपस्थित थे।
302 total views, 1 views today