सीएमडी ने मंदिर में की पूजा और स्कूली छात्रों के बीच बांटें उपस्कर

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के सीएमडी नेलेंदू कुमार सिंह ने 14 जुलाई को बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र का दौरा किया। सीएमडी के पहुंचने पर क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित तमाम विभागाध्यक्ष एवं परियोजना पदाधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर सीएमडी सिंह ने कथारा चार नंबर स्थित मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की। यहां मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय व् विनय पांडेय ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराया। यहां मंदिर समिति द्वारा सीएमडी के सम्मान में सभा का आयोजन किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए सीएमडी ने कहा कि वे कथारा से अपरिचित नहीं हैं। कहा कि मेरे पिताजी कथारा में सेवा दे चुके हैं, और तो और मेरी बेटी की प्रथम जन्मदिन कथारा में ही मनाया गया था।

इस अवसर पर मंदिर कमिटी के सचिव ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि पहली बार कोई सीएमडी मंदिर प्रांगण पहुंचकर क्षेत्र का मान बढ़ाया हैं। उन्होंने कथारा क्षेत्र के उतरोत्तर प्रगति में तमाम कामगारों के सहयोग की बात कही।

इससे पूर्व सीएमडी अतिथिगृह पहुंचकर यहां सीएसआर मद से उपलब्ध उपस्कर का वितरण आसपास के विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच किया। वितरित किए गए उपस्कर में मुख्य रुप से स्कूली बैग, स्केटिंग सूज, फुटबाल, कैरम बोर्ड तथा जूट से बना झोला शामिल था। इस दौरान सीएमडी ने स्कूली बच्चों से कई सवाल किया तथा उनका हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, जीएम खनन सह विभागाध्यक्ष सेफ्टी सीबी तिवारी, महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, विभागाध्यक्ष खनन विनोद कुमार, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह, विभागाध्यक्ष पीएंडपी अर्जुन कुमार प्रसाद, विभागाध्यक्ष सर्वेक्षण डी मजूमदार, आदि।

क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, स्वांग गोविंदपूर फेज टू पीओ ए. के. तिवारी, जारंगडीह पीओ परामानंद गूईन, स्वांग वाशरी के पीओ उमेश कुमार, कथारा कोलियरी पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा, प्रभारी क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, प्रभारी विभागाध्यक्ष उत्खनन अभिजीत दत्ता, आदि।

सहायक प्रबंधक कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह, जीएम के तकनीकी सहायक राहुल कुमार, वरीय निजी सहायक निरंजन विश्वकर्मा, यूनियन प्रतिनिधि कामोद प्रसाद, मोहम्मद मुर्शीद अंसारी, दीपक रंजन, शमशुल हक, रामेश्वर चौधरी, प्रदीप यादव, इस्लाम अंसारी, अशोक यादव, दयाल यादव आदि उपस्थित थे।

 159 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *