सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर 13 जुलाई को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता थाना प्रभारी नितिश कुमार ने की। बैठक में कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की गयी।
शांति समिति की बैठक में उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि मुहर्रम को लेकर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
उन्होंने आमजनों से शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण में त्योहार मनाये जाने की अपील की। साथ हीं असामाजिक तत्वों पर निगरानी को लेकर सक्रिय कमिटी मेंबर को दायित्व दिए जाने की बात कही। कहा कि सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को दें।
बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि मुहरर्म के अवसर पर संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर विशेष टीम नजर रखेगी, ताकि किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द के वातावरण को कोई शरारती तत्व बिगाड़ नहीं पायें। बाइकर्स तथा नशापान कर हुड़दंग मचाने वालों के विरूद्ध भी सख्ती का निर्देश दिया गया।
मौके पर नजीर खान, सदर के हाजी मोहम्मद रमजान कुरैशी, नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, मुखिया चांदमनी लागुरी, जानो चातर, शादाब खान, सुनीता समद, महफूज आलम, मोनु साह सहित अन्य मौजूद थे।
123 total views, 2 views today