एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो कोर्ट के आदेश से चास अंचल के बांधगोड़ा में भू-मापी करवा रहे कमिश्नर अधिवक्ता भूदेव सिंह चौधरी और अधिवक्ता रंजीत कुमार मिश्रा पर भू-माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। दोनों अधिवक्ताओं को काफी चोट आई है। दोनों का इलाज सदर अस्पताल बोकारो में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार घायल अधिवक्ता रंजीत कुमार मिश्रा द्वारा 13 जुलाई को चास प्रखंड के पिंडराजोरा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है, जिस पर हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि, जिला व्यवहार न्यायालय के सब जज तृतीय के आदेश पर 13 जुलाई को चास अंचल के बांधगोड़ा में भू-मापी कोर्ट से नियुक्त प्लीडर कमिश्नर अधिवक्ता भूदेव सिंह चौधरी कर रहे थे, उनके साथ अधिवक्ता रंजीत कुमार मिश्रा भी वादी रौशन जमील की ओर से मौजूद थे।
इस दौरान भू-मापी का विरोध कर रहे भू-माफियाओं ने अचानक अधिवक्ता चौधरी पर जानलेवा हमला कर दिया। उनको बचाने के प्रयास में हमलावरों ने अधिवक्ता मिश्रा पर लाठी, डंडा एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
इस घटना को लेकर इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने घटना की घोर निंदा की है। अधिवक्ता गिरि ने बोकारो के पुलिस अधीक्षक से हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
गिरि ने कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर अधिवक्ता के हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बोकारो के अधिवक्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने निर्णय लिया है कि कोई भी अधिवक्ता न्यायालय में अधिवक्ता के हमलावरों का पैरवी नहीं करेगा।
87 total views, 2 views today