रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। विभागीय विडियो कांफ्रेंस एवं उपायुक्त स्तर पर जूम मीटिंग के निर्देश पर मुख्यमंत्री सावित्रीबाई फुले योजना का लाभ योग्य बालिकाओं के बीच शीघ्रताशिघ्र आच्छादित करने का निर्देश कसमार अंचलाधिकारी सह बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने संबंधित महिला सुपरवाइजर एवं संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों को दी।
इस बावत 11 जुलाई को बोकारो जिला के हद में कसमार अंचलाधिकारी ने विद्यालय के शिक्षकों एवं महिला सुपरवाइजर के साथ बैठक की। बैठक में द्वितीय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर नये मतदाताओं को फार्म-6 भर कर संबधित बीएलओ के पास जमा करने को कहा।
सीओ सिन्हा ने कहा क़ि सरकार के हर दिशा निर्देश का सही रूप से पालन हो, ताकि जो भी योजना चल रही है उसका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि लापरवाही से काम नहीं होता है, इसलिए ईमानदारी पुर्वक जो भी काम सौपा जाता है उसे पूरा करे।
मौके पर महिला सुपरवाइजर संयुक्ता कुमारी, आरज़ू परवीन सहित विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार, रामकृष्ण मुंडा, डॉ जीतलाल महतो, रामजीत बास्के, नन्द कुमार नायक, रविन्दर हांसदा, अमित कुमार जयसवाल, हरी कुमार देव, संतोष महतो, चंद्रभूषण कपरदार, धनेश्वर मांझी आदि मौजूद थे।
142 total views, 1 views today