गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में 11 जुलाई को महिला हेल्प डेस्क से संबधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल/कॉलेजोे के बच्चों ने बिहार पुलिस द्वारा महिलाओं और छात्राओं के लिए की गई इस पहल को सीखा और समझा। अध्यक्षता वैशाली के आरक्षी अधीक्षक (एसपी) हरकिशोर राय ने की।
इस अवसर पर एसपी हरकिशोर राय ने जिले के 23 थानो मे चल रहे महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एसपी राय ने जानकारी देते हुए कहा कि वैशाली जिले के सभी थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी आरक्षी अवर निरीक्षक स्तर की महिला पुलिस अधिकारी को बनाया गया है।
एसपी द्वारा सभी महिला हेल्प डेस्क प्रभारी का नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किया गया। साथ हीं बताया गया कि महिलाएं और छात्राएं अपनी समस्या के लिए हेल्प डेस्क प्रभारी से स्वयं या टेलीफोन के माध्यम पर से संपर्क कर अपनी समस्याएं बता सकती हैं। जिसका निदान तत्काल किया जाएगा।
बताया जाता है कि एसपी के निर्देश पर 11 जुलाई को वैशाली जिले के सभी थानान्तर्गत गठित प्रत्येक थानों की महिला हेल्प डेस्क में प्रनिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा अपने आसपास संचालित स्कूल एवं कॉलेजोे में जाकर बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं को महिला हेल्प डेस्क संबंधित जागरूकता एवं नये अपराध कानून के बारे में जानकारी दी गई।
242 total views, 2 views today