प्रहरी संवाददाता/बोकारो। इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के बोकारो जिला संयोजक आर पी वर्मा ने बीते 9 जुलाई को स्टेशन प्रबंधक बोकारो के माध्यम से केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री को पत्र देकर रेलवे द्वारा जनसुविधाओं को कम किए जाने के फैसले को वापस लिए जाने व रेलवे में खाली पदों पर बहाली निकाले जाने की मांग की है।
रेलमंत्री को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि रेलवे स्टेशन व रेलवे प्लेटफार्म के निजीकरण के फैसले को वापस लिया जाय। कहा गया है कि भारतीय रेल में कम किए गए जन सुविधाओं जैसे वरिष्ट नागरिकों समेत सभी को पहले से दी जाने वाली टिकट में रियायत को पुनः बहाल करें, आदि।
सवारी रेल गाड़ियों के किराए को पूर्व की भांति कम करें, रेलवे में जेनरल और नन एसी स्लीपर डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि लंबी दूरी के सभी यात्रियों को न्यूनतम सीट की गारंटी हो सके। साथ ही स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए सभी रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली की जाय।
118 total views, 1 views today