प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली ग्राम के मैथानटुंगरी स्थित ग्रामदेवी (मायथान) की पूजा 10 जुलाई को अपराह्न पारंपरिक तरीके व विधि विधान से की गई।
इस अवसर पर नाया (पूजारी) मदन सिंह, पूजारन लक्ष्मी देवी, गोडायत रामधन महली आदि द्वारा पूजा की रस्म संपन्न किया गया। यहां परंपरा के अनुसार ग्रामीणों ने बकरे की बलि भी चढ़ाई।
जानकारी के अनुसार माईथान पूजा के अवसर पर पूजारी तथा पूजारन द्वारा सार्वजनिक तौर पर खीर प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें उपस्थित सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग, युवक, युवतियां आदि द्वारा सामूहिक रूप से ग्राम की रक्षा,अच्छी वर्षा के साथ उन्नत खेती सहित गांव की सुख-समृद्धि की कामना ग्रामदेवी से की गई।
मौके पर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, सुनीता देवी, सावित्री देवी, वार्ड सदस्य रॉकी कमार, सुरेश कमार, संजय मिश्रा, बिनोद कमार, शंकर सिंह, गोपाल कमार, कौलेश्वर कमार, कुंवर सिंह, विनय रवि, भूषण महलि, तेजु महली, माणिक राम, निर्मल रवि सहित स्थानीय मुहल्ले तथा आसपास के ग्रामीण रहिवासी व् विभिन्न टोले से श्रद्धालूगण पूजा में शामिल हुए।
113 total views, 1 views today