विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में होसिर उच्च विद्यालय का गोमियां विधायक ने 10 जुलाई को दौरा किया। विधायक डॉ लंबोदर महतो ने यहां सेवारत शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ हीं शिक्षक एवं कर्मचारियों के बीच उन्होंने अनुदान राशि का वितरण किया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में उच्च विद्यालय होसिर में गोमियां विधायक डॉ महतो ने स्कूल के शिक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की। इससे पूर्व शिक्षकों ने विधायक का स्वागत बुके देकर किया। बैठक के दौरान विधायक ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों के बीच सरकार द्वारा दी गई अनुदान राशि का वितरण किया।
इस संबंध में विधायक ने कहा कि होसिर उच्च विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका एवं कर्मचारियों को बहुत ही कम मानदेय मिलता है। ऐसे में सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान राशि से इन्हें आंशिक रूप से आर्थिक सहयोग मिल पाता है।
बताया जाता है कि अनुदान राशि वितरण के पश्चात विधायक ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जिंदगी में आगे बढ़ने का फलसफा बताया। विधायक ने कक्षाओं में जाकर बच्चों को तालीम दी। उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने की हिम्मत दी और हमेशा सकारात्मक सोंच रखने के लिए कहा। उन्होंने बच्चों को जीवन में बड़ी मंजिल हासिल करने की लिए प्रेरित किया।
विधायक ने विद्यार्थियों को जीवन के तमाम झंझावतो को पार करने के लिए हमेशा सकारात्मक रहने की नसीहत दी। उनकी नजर में पोजेटिव सोंच ही जिंदगी की राह में आने वाले तमाम कांटे और मुश्किलों का ठोस समाधान है।
इस अवसर पर विधायक को एक शिक्षक के रूप में देखने के बाद बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया। सभी छात्र-छात्रा गदगद नजर आए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से समान्य ज्ञान और कुछ गणित के सवालों को ब्लैक बोर्ड में सुलझाया।
इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को संस्कृत भी पढ़ाया। विधायक ने जब छात्र- छात्राओं से कई सवाल किए तो सभी अचरज में पड़ गए। मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
169 total views, 1 views today