रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार थाना में थाना दिवस के अवसर पर रहिवासियों के कई मामले निपटाए गए।
जैसा कि मालूम हो प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन बोकारो जिला के प्रत्येक थानों में किया जा रहा है। इसके तहत आमजनों की कोई भी समस्या यथा जमीन, लड़ाई झगड़ा, केस मुकदमा, कोर्ट कचहरी इत्यादि मामलों का निपटारा किया जाता है, ताकि आम रहिवासियों को कहीं जाना न पड़े।
उन समस्याओं का निपटारा थाना में ही हो जाय। थाना दिवस पर कसमार थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से बैठक कर सभी मामलों का निपटारा करते हैं।
इस असवाल पर कसमार थाना परिसर में थाना प्रभारी भजनलाल महतो एवं अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बैठक कर फरियादियों की समस्याएं सुनी।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना दिवस के अवसर पर कई मामले आए, जिसमें अधिकतर जमीन संबंधी मामले थे। बताया कि कुछ लड़ाई झगड़ा से संबंधित मामले भी आए थे। कुछ मामलों को यथासंभव निपटारा करते हुए तथा कुछ को जांच संबंधी कुछ प्रक्रियाओं के लिए प्रतीक्षा में रखा गया है।
122 total views, 1 views today