प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित बनैथानधाम के पूर्वी भाग में जिला ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के सौजन्य से बनने जा रहे कम्युनिटी हॉल (सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र) निर्माण कार्य बीते माह से अवरुद्ध है। जबकि संवेदक द्वारा कथित भूमि पर जेसीबी से दो दर्जन पीलर के लिए गड्ढे किए जा चुके हैं।
बताया जाता है कि, अंगवाली के ही दो परिवार के सदस्यों द्वारा निजी भूमि बताकर कार्य रुकवा दिया गया, जबकि विभागीय अभियंता द्वारा उक्त भूमि को जीएम लैंड होने की स्पष्टीकरण करा लिया था। अब आपत्ति जताने वाले रैयतो को भूमि के कागजात दिखाने की दिन बीते 2 जुलाई को निर्धारित था, पर न विभागीय राजस्व कर्मी पहुंचे और न आपत्ति जताने वाले रैयत ही पहुंच पाए।
बताया जाता है कि 8 जुलाई को एक सप्ताह और बीत गए। इसे लेकर पीएम योजना से संबंधित महिलाओं की महत्वकांक्षी योजना पूरी तरह अवरुद्ध है। इस बात को कोई समझ नही पा रहा है।
103 total views, 2 views today