प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में संचालित शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की बैठक 8 जुलाई को आयोजित किया गया। आयोजित साप्ताहिक बैठक में बाह्य प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था।
बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्षा सावित्री देवी एवं संचालन सहयोगी संतोष रजवार ने किया। इस अवसर पर बर्ड पिनको निधि लिमिटेड बड़कागांव (हजारीबाग) के एमडी (प्रबंध निदेशक) रामबिलास कुमार दास एवं निदेशक काशी रजवार ने बैठक में उपस्थित महिलाओं को ग्रुप में रहकर राशि की बचत कैसे एवं क्यों की जाती है के संबंध में विस्तार से बताया।
साथ ही यह भी कहा कि महिलाएं स्वावलंबी बनने की ओर अग्रसर अवश्य रहें।आत्मनिर्भर बने बिना पारिवारिक उन्नति संभव नहीं। इसके अलावा आमंत्रित बाह्य प्रतिनिधियों ने ट्रस्ट की सफलता को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास ने संगठन को मजबूती प्रदान किए जाने पर बल दिया। मौके पर सचिव अंजु देवी, कोषाध्यक्ष अनिता देवी, जितेंद्र घासी, कमली देवी, कुंवर रजवार सहित पच्चास से अधिक ट्रस्ट के महिला, पुरुष सदस्य उपस्थित थे।
132 total views, 1 views today