डीएम ने दिया न्यायालय से लंबित वादों में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय बैठक का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में 8 जुलाई को छपरा स्थित समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। साप्ताहिक समन्वय बैठक में उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित वादों में अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं ससमय तथ्य विवरणी दाखिल करने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया।

बैठक में कहा गया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए जिन पंचायतों में भूमि का सीमांकन नहीं हुआ है, उन पंचायतों में शीघ्र चिन्हित भूमि का सीमांकन सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारियों को दिया गया।

बैठक में अमनौर में पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराने को कहा गया। इसके साथ ही सभी प्रखंड में सुधा के बूथ के लिए उपयुक्त स्थल को चिन्हित करने को कहा गया। साथ ही अग्निशमन कार्यालय, तीन प्रखंड में कस्तूरबा गांधी विद्यालय भवन के लिए भी भूमि चिन्हित करने को कहा गया।

कहा गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत पूर्व से जारी कार्य के तहत अधिष्ठापित किये गए सोलर स्ट्रीट लाइट का लगभग 97 प्रतिशत भुगतान किया गया है। इससे संबंधित शत प्रतिशत भुगतान संबंधित मुखिया के माध्यम से एजेंसी को सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया।

कहा गया कि इस योजना के तहत सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने तथा स्थल चयन के लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। ग्राम सभा द्वारा पारित किये जाने के बाद समेकित सूची को प्रशासनिक स्वीकृति के साथ जिला में अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया था।

अद्यतन 185 ग्राम पंचायतों के लिये प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है। शेष पंचायतों के लिये प्रशासनिक स्वीकृति आगामी 11 जुलाई तक सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया।

बांधों-तटबंधों की सतत निगरानी के लिए 191 स्थानीय रहिवासियों को किया गया नॉमिनेट

साप्ताहिक समन्वय बैठक में आपदा प्रबंधन को लेकर सभी अंचलाधिकारियों को नदियों के जलस्तर पर सतत नजर रखने को कहा गया। जिला में बांधों/तटबंधों की सतत निगरानी हेतु जल संसाधन विभाग के प्रावधान के अनुरूप 191 स्थानीय रहिवासियों को नॉमिनेट किया गया है।

इन सभी द्वारा बांध/तटबंध की सतत निगरानी की जा रही है या नहीं, इसके लिये औचक निरीक्षण करने को कहा गया।संभावित बाढ़ आपदा को ध्यान में रखते हुये निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप तमाम व्यवस्था/तैयारी सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया।

सभी अस्पतालों में पर्याप्त ब्लीचिंग पाउडर, सर्पदंश की दवा, हैलोजन टैबलेट एवं अन्य आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।

साप्ताहिक समन्वय बैठक में मच्छरों के प्रकोप से होने वाली बीमारियों यथा डेंगू, चिकुनगुनिया आदि से बचाव के लिए सभी नगर निकायों में नियमित अंतराल पर फॉगिंग कराने को कहा गया। इसके लिए आवश्यकतानुसार फॉगिंग उपकरण का क्रय करने को भी कहा गया।

बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

 100 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *