धू-धू कर जल गया महाप्रबंधक कार्यालय के समीप का ट्रांसफार्मर

सीआईएसएफ अग्नि शमन दस्ता ने आग पर काबू पाया

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समीप लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर 8 जुलाई को अचानक धू धू कर पूरी तरह जल गया। इससे लाखों का नुकसान होने की संभावना है। बोकारो थर्मल से आये अग्नि शमन दस्ते ने आकर आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जुलाई की दोपहर लगभग 3 बजे महाप्रबंधक कार्यालय के समीप एसबीआई मार्ग पर लगे ट्रांसफार्मर से अचानक आग का गोला निकलने लगा। इसे लेकर वहां अपरा तफरी मच गई। इसी बीच कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए इसकी सूचना डीवीसी बोकारो थर्मल स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन विभाग तथा तेनुघाट स्थित अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

बताया जाता है कि सूचना पाकर सर्वप्रथम यहां बोकारो थर्मल स्थित सीआईएसएफ का अग्निशमन की दो गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। बावजूद इसके ट्रांसफार्मर को नहीं बचाया जा सका। जिसके कारण ट्रांसफार्मर खंड-खंड होकर जल गया। इस दौरान वहां लगा केबुल वायर भी पूरी तरह जल गया। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इस संबंध में क्षेत्र के वरीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक एलबी सिंह ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर 100 केवीए भार क्षमता का था। उन्होंने बताया कि फिलहाल इसका वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। जल्द ही व्यवस्था कर दी जाएगी।

ज्ञात हो कि उक्त ट्रांसफार्मर से महाप्रबंधक कार्यालय सहित न्यू सी टाइप कॉलोनी को विद्युत आपूर्ति की जाती थी। उक्त ट्रांसफार्मर के जलने से यहां विद्युत आपूर्ति बाधित है। इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, महाप्रबंधक खनन सह विभागाध्यक्ष सेफ्टी सीबी तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन विनोद कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

 96 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *