प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त व् अन्य ने किया वृक्षारोपण
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन को लेकर सारण वन प्रमंडल के तत्वावधान में 8 जुलाई को वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा के परिसर में प्रमंडलीय आयुक्त एम सरवनन, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, नगर आयुक्त सुमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया। उक्त अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं विद्यालय की दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी।
129 total views, 1 views today