उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई कर आवेदन संबंधित विभाग को किया अग्रसारित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में 08 जुलाई को जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से रहिवासियों ने बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। लगभग 60 जन अपनी समस्या को लेकर उपायुक्त के पास पहुंचे।
जानकारी के अनुसार जनता मिलन कार्यक्रम में कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान कर दिया गया, तो वहीं कुछ समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण के लिए उसे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के पास भेज दिया गया। जिसमें भूमि संबंधित, स्वास्थ विभाग से सम्बंधित, अंचल कार्यालय, नियोजन से सम्बंधित एवं शिक्षा विभाग से सम्बंधित समस्याओं को लेकर सबसे अधिक पीड़ित जनता उपायुक्त के समक्ष पहुंचे थे।
ज्ञात हो कि प्रत्येक सोमवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जहां रहिवासी पहुंचकर अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिल सकते हैं।
जनता मिलन कार्यक्रम के मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अनिमेष कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा सहित अन्य उपस्थित थे।
101 total views, 1 views today