एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के करगली बाजार स्थित शिवनारायण मंदिर परिसर में 7 जुलाई को जलाराम बप्पा की 14वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर यहां बड़ी संख्या में भक्तगण पूजन में शामिल होकर मंगल जीवन की कामना की। ज्ञात हो कि 7 जुलाई वर्ष 2011 को बाबा की मूर्ति गुजरात के अहमदाबाद शहर से लाकर यहां स्थापित की गई थी। तब से प्रत्येक वर्ष इसी दिन बप्पा का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाई जाती रही है। शहर के महिला मंडल की ओर से बापा की पूजा-अर्चना व भजन किया जाता है।
इससे पूर्व सुबह में पुजारी संतोष दीक्षित ने यजमान बिपिन कानाबार सपत्नीक मनीषा कानाबार को विधि विधान के साथ पूजन कराया। बाद में आरती कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पूजन कार्य में सभी जाति-धर्म के रहिवासी बड़ी संख्या में शामिल होकर मंगल जीवन की कामना की।
इस अवसर पर घीरू भाई राठौर, मंसूख कानाबर, लता बेन, चन्द्रेश कानाबर, पिंकी कानाबार, महेश कानाबर, भावेश ठक्कर, मीना ठक्कर, कीर्ती टोलिया, संजय कानाबर, हेमन्त लाल, सानवी ठक्कर, जिनेश टोलिया, ऋषि कानाबर, गिरिजा शंकर चौघरी, ओम प्रकाश सिंह, लता गौरी, शीतल ठक्कर, संतोषी सिंहा आदि भक्तगण उपस्थित थे।
145 total views, 2 views today