एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अतिपावन श्रीश्री जगन्नाथ रथयात्रा का स्वागत 7 जुलाई को एचएमएस से संबद्ध क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ के सदस्यों तथा स्नेहा स्वयं सहायता समूह के वोलेन्टियर्स द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ किया गया।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड के पत्थरकट्टा चौक पर संघ और समूह के ओर से रथोत्सव में सम्मिलित सभी श्रद्घालुओं के बीच ठंढे शर्बत का वितरण किया गया।
इस अनुपम अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए संघ के महमन्त्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज इस भव्य, अद्भुत और मनमोहक रथोत्सव के मौके पर साक्षात् भगवान जगदीश के दर्शन पाकर जीवन धन्य हो गया।
उन्होंने कहा कि जिस सौहार्द और एकता से समस्त बोकारो वासियों ने रथयात्रा में योगदान दिया है, सचमुच यह काबिले तारीफ है। हमें पूर्ण विश्वास है कि जिस एकजुटता का परिचय हमने आज दिया है, पूरे वर्ष भर इसी एकजुटता और भाईचारे से जरूरतमंदो की सेवा करेंगें और अगले वर्ष फिर इसी उत्साह से एक साथ भगवान जगन्नाथ का स्वागत करेंगें। ताकि, पालनहार का आर्शिवाद हम सभी पर बना रहे।
रथ यात्रा स्वागत टीम में संघ के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा बबली सिंह के साथ-साथ आर के सिंह, शशि भूषण, शम्भु प्रसाद, अखिलेश सिंह, हरिनारायण सिंह, अरूण कुमार, गौतम सिंह चौधरी, अमर बोराल, चन्द्र पी. प्रकाश, अंजु अग्रवाल, रीमा तिवारी, गुड़िया देवी, नेहा देवी, मंजु अग्रवाल, महेंद्र कुमार की भुमिका प्रमुख रही।
80 total views, 2 views today