गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। पद्मभूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान की 78वीं जयंती 5 जुलाई को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में धूमधाम के साथ मनायी गयी।
इस अवसर पर हाजीपुर-पटना गांधी सेतु पथ पर सर्किट हाउस के सामने स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा स्थल परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में वैशाली की सांसद बीणा देवी, जमुई सांसद अरुण भारती, पूर्व सांसद रामा सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, भाजपा के लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, नगर परिषद हाजीपुर की उपाध्यक्ष कंचन पासवान समेत कई नेताओं के साथ स्व. पासवान के हाजीपुर सांसद व् केंद्रीय मंत्री पुत्र चिराग पासवान ने स्वर्गीय रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस दौरान समारोह में मौजूद केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने की अहम घोषणा की। जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री पासवान काफी भावुक हो गए।
चिराग ने कहा कि तीन साल पहले आज ही के दिन जब घर-परिवार और पार्टी में कई तरह की विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न हुई थी, तो आज ही के दिन हम लोगों ने हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की थी।
231 total views, 2 views today