प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। मानसून के दौरान निर्बाध ट्रेन सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए पूर्व मध्य रेल हाजीपुर की इकाई सोनपुर रेल मंडल ने व्यापक प्रबंध किए हैं।
सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के मार्ग दर्शन में मानसून के दौरान सुचारू और बाधा रहित ट्रेन सेवाएं सुनिश्चित हो, इसके लिए विभिन्न तैयारियों को लेकर मिशन मोड पर काम किया गया है। साथ ही, सिग्नलिंग उपकरणों का उचित रख-रखाव भी किया जा रहा है।
बिहार में मॉनसून एक्टिव है। इस दौरान निर्बाध रेल सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मानसून तैयारी संबंधी कार्यों के लक्ष्यों का सावधानीपूर्वक पालन किया जा रहा है। पुलियों, नालों और ड्रेनों की सफाई, पटरियों के किनारे की गंदगी और कचरा साफ करना, उच्च शक्ति वाले पंपों की स्थापना, वृक्षों की छंटाई आदि कार्य मिशन मोड पर पूरे किए गए हैं।
अंडरपासो की सुरक्षा की हुई सघन जांच
सोनपुर रेल मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी रंजीत कुमार ने 5 जुलाई को जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ के प्रति अत्यंत संवेदनशील सभी रेलवे अंडरपासों की सुरक्षा की जांच की गई है। मानसून रिजर्व जैसे बोल्डर्स, क्वेरी डस्ट आदि आवश्यक मात्रा में निर्धारित स्थान पर रखे गए हैं। रेल मंडल के सभी संवेदनशील स्थानों की पहचान कर, ट्रैक एवं ट्रेन परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां चौकीदारों को तैनात कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान ट्रेनों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील खंडों ख़ासकर बरौनी- कटिहार रेलखंड में कई स्थानों को चिन्हित कर वहां नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके अलावा रात्रि पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है। रात्रि पेट्रोलिंग के लिए उपयोग सामग्रियों सहित सभी आवश्यक उपकरण तैयार रखे गए हैं।
रेलवे लाइन के दोनों ओर कटिंग का निरीक्षण किया गया है तथा कटिंग से गिरने वाले संभावित ढीले पत्थरों को हटा दिया गया है। सभी जल निकासी नालियों, कटिंग और यार्ड नालियों को साफ कर दी गई है।
बताया कि इसके साथ ही सोनपुर रेल मंडल के सभी सेक्शनल एसएसई, पीडब्ल्यू कार्यालय परिसर में व्यक्तिगत सुरक्षा और मानसून सावधानी पर संबंधित अधिकारियों द्वारा सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जहां व्यक्तिगत सुरक्षा, ट्रैक सुरक्षा, कर्मचारियों के कर्तव्य और जिम्मेदारियां, मानसून और इसके निवारक उपाय, मानसून पेट्रोलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर व्यापक रूप से चर्चा की जा रही है।
87 total views, 2 views today