प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सुभाषनगर रहिवासी 54 वर्षीय संतोष महली का 4 जुलाई को केन्द्रीय आस्पताल ढ़ोरी मे इलाज से पूर्व निधन हो गया। वे बीमार चल रहे थे, तथा सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के करगली वाशरी में कार्यरत थे।
सीसीएल करगली वाशरी कर्मी सह सुभाषनगर रहिवासी संतोष महली के निधन के संबंध में केन्द्रीय आस्पताल ढ़ोरी के चिकित्सक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि महली पूर्व में किडनी रोग से ग्रसित थे। उनका सप्ताह मे दो बार डायलिसिस होता था।
महली की मृत्यु के बाद बेरमो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर मृतक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। महली के निधन की सूचना पाकर भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, चंदन राम, मजदूर नेता विकास कुमार सिंह, समाजसेवी सह पूर्व पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, गौतम सेन गुप्ता, जय बहादुर थापा आदि ने अस्पताल पहुंचकर परिजनो को ढांढस बंधाया और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
330 total views, 2 views today