प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली संकुल अंतर्गत चार विद्यालयों के वर्ग एक से आठ तक के 249 विद्यार्थियों के बीच 3 जुलाई को पाठय पुस्तक का वितरण वर्गवार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अंगवाली संकुल के टुंगरी कूल्ही स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय (कन्या) में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार की उपस्थिति में 124 बच्चों को पाठ्य पुस्तक दिया गया। यहां स्कूल के प्रधानाध्यापक नगीना हरिजन, शिक्षक पवन मिश्रा, निर्मल मिश्रा, सविता देवी, वार्ड सदस्य रॉकी कमार आदि मौजूद थे।
इसी तरह उक्त संकुल के खेरहो स्कूल में 41 बच्चों, छपरडीह स्थित स्कूल में 36 तथा अंगवाली स्थित मकतब में 48 स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक दिये गए।
163 total views, 1 views today