एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। उत्तर प्रदेश के हाथरस सत्संग में बीते 2 जुलाई को हुए भगदड़ की घटना के दोषी नारायण साकार उर्फ भोले बाबा की तुरंत गिरफ्तारी, प्रति मृतक के परिजन को दस लाख एवं घायलों को पांच लाख मुआवजा तथा हाथरस के जिलाधिकारी, एसडीएम को मुअत्तल करने की मांग संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजय शंकर नायक ने युपी के योगी सरकार से की है।
हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत की पुष्टि होने पर संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजय शंकर नायक ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस मर्माहत, अफसोसजनक घटना के दोषी नारायण उर्फ भोले बाब सहित नारायणी सेना के सदस्यो की तुरंत गिरफ्तारी, प्रति मृतक परिवारजनों को दस लाख एवं घायलों को पांच लाख मुआवजा देने की मांग की है। साथ हीं उन्होंने राज्य के योगी सरकार से हाथरस के डीएम व् एसडीएम को मुअत्तल करने की मांग की है।
नायक ने इस संबंध में 3 जुलाई को कहा कि बिना किसी व्यवस्था के सत्संग में दो लाख श्रद्धालुओं का जमावड़ा होना आश्चर्य की बात है। इस कार्यक्रम को अनुमति देने के दोषी हाथरस के जिलाधिकारी है।
किसी भी हाल में हाथरस के जिलाधिकारी और हाथरस के एसडीएम को बक्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग किया कि घायलों का इलाज अच्छे अस्पतालों में किया जाए, ताकि उनकी जान बचाई जा सके। कम से कम श्रद्धालुओं की मौत हो सके।
नायक ने कहा कि कोई भी कार्यक्रम होने से पहले जिलाधिकारी, एसडीएम विधि व्यवस्था को खुद जाकर समीक्षा करे। संतुष्ट होने पर ही कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान करें, ताकि हाथरस जैसी घटनाओं पर भविष्य में रोक लग सके।
130 total views, 2 views today