बिहार में नौकरी की बहार, वैशाली जिले के 374 युवाओं को मिला नियोजन

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार में एकबार फिर यहां के युवाओं के लिए सुनहरे भविष्य का मौका हांथ लगा है। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित कुल 9,888 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरण का मुख्य समारोह 3 जुलाई को राजधानी पटना में आयोजित किया गया।

यहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनियुक्त कर्मियों को नियोजन पत्र सौंपा। साथ ही बिहार के सभी जिलों में नियुक्त कर्मियों को नियोजन पत्र देने के लिए हर जिले में समारोह आयोजित किया गया।

इसी क्रम में 3 जुलाई को वैशाली जिले के लिए चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय हाजीपुर के प्रशासनिक सुधारात्मक संस्थान में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित कुल 374 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

यहां आयोजित समारोह में वैशाली के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के उर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के हाथों नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि भूमि सर्वेक्षण का काम महत्वपूर्ण है। यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि बिहार में भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम को सफल एवं कालबद्ध संचालन के लिए राज्य स्तर पर विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के दस हजार से अधिक पदों पर कर्मियों का नियोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि वैशाली जिला में भूमि सर्वेक्षण कार्य को गति देने और इसे सफल बनाने हेतु 12 विशेष सर्वेक्षण सहायक पदाधिकारी, 23 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, 26 विशेष सर्वेक्षण लिपिक और 313 विशेष सर्वेक्षण अमीन यानि कुल 374 कर्मियों को नियोजित किया गया है।

इस अवसर पर जिला समाहर्ता यशपाल मीणा ने नव नियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे समयबद्ध तरीके से पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करें। कहा कि जिले में भूमि सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण होने के बाद ढेर सारे भूमि विवाद के मामले स्वतः सुलझ जाएंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि भूमि विवाद को दूर करने के लिए भूमि सर्वेक्षण जरूरी है। उन्होंने कहा कि वैशाली के हर एक थाना में प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद सुलझाने के लिए अंचलाधिकारी और थाना इंचार्ज द्वारा संयुक्त रूप से बैठक की जाती है। समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी राजीव प्रकाश राय, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह ने किया।

 357 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *