कुर्ला के स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में 40 दुकानों पर लगा ताला !

स्कूल और कॉलेज परिसर में नहीं रहेंगी पान -बीड़ी की दुकान -डॉ.शैलेंद्र गुजर

मुश्ताक खान/मुंबई। मौसमी बिमारियों के प्रकोप से मुंबईकरों की सुरक्षा के मद्देनजर कुर्ला एल वार्ड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। महज दो दिनों के इस अभियान में स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर पान – बीड़ी की दुकानों के अलावा चाइनीज और फुटपाथों पर टापरी आदि लगाकर अवैध रूप से धंधा करने वाले करीब 40 दुकानों पर कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल करने वालों का सिलेंडर व अन्य सामान भी जब्त किया गया। डॉ. शैलेंद्र गुजर के अनुसार यह अभियान आगे भी चलता ही रहेगा। इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस की भूमिका भी अहम रही। चूंकि हाल ही में पुणे में जीका वायरस से संक्रमित 6 मरीजों की पहचान के बाद महाराष्ट्र का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई है। लिहाजा इसे हल्के में लेना जोखिम भरा साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि मनपा एल विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ.शैलेंद्र गुजर के मातहत काम करने वाले 4 हेल्थ इंस्पेक्टरों और स्थानीय नेहरू नगर पुलिस, कुर्ला पुलिस, विनोबाभावे नगर पुलिस, चुना भट्टी पुलिस और साकीनाका पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

चिकित्सा अधिकारी के अनुसार इस कार्रवाई में हेल्थ इंस्पेक्टरों किशोर कदम नासीर शेख, दिनकर जगदाले और अयूब सैय्यद शामिल थे। डॉ.शैलेंद्र गुजर ने बताया कि यह कार्रवाई कुर्ला पूर्व, चुना भट्टी, कुर्ला पश्चिम, विनोवा भावे नगर और साकीनाका के स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों के विभिन्न 40 स्थानों पर किया गया।

इस कार्रवाई में खास बात यह है कि दुकान या टापरी वालों का सारा सामान विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया। ताकि भविष्य में फिर वो इस परिसर में अपनी दुकान या टापरी न लगा सकें। एल विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ.शैलेंद्र गुजर ने बताया कि उपरोक्त सभी पुलिस स्टेशनों से हमें काफी सहयोग मिला।

उन्होंने कहा कि हाल ही में बरसाती बिमारियों में शुमार डेंगू , चिकनगुनिया की तरह जीका वायरस भी है, जो अब राज्य में अपना पैर पसारने लगा है। इसे देखते हुए आला अधिकारीयों के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। डॉ.शैलेंद्र गुजर ने मुंबईकरों से अपील की है कि आप के आस पास या एल वार्ड की हद में किसी भी स्कूल, कॉलेज या सार्वजनिक स्थानों पर महाराष्ट्र में प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला, गांजा या कोई भी नशीले पदार्थों की जानकारी मिले तो कृपया हमें सूचित करें।

डेंगू, जीका वायरस, चिकनगुनिया के लक्षण

डेंगू और चिकनगुनिया की तरह जीका एक वायरस से संक्रमित लोगों को बुखार, सिरदर्द, जॉइंट पेन, मसल्स पेन, आंखें लाल होना और स्किन पर रैशेस जैसे लक्षण नजर आते हैं। जीका वायरस मच्छर काटने के 2 से 7 दिन के अंदर संक्रमण पैदा कर देता है और कई मामलों में इसके भी लक्षण नजर नहीं आते हैं।

ऐसे में मुंबईकरों को गंदगी और फुटपाथों पर बिकने वाली खाने पिने की चीजों से बचने की जरूरत है। क्योंकि गंदगी वाले स्थानों पर अक्सर संक्रमण फ़ैलाने वाले जिवाणुओं का जन्म होता है, जो आगे चलकर स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित होता है। इस लिहाज से मुंबईकरों को अपने व अपने आस पास के लोगों की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है।

Tegs: #40-shops-locked-due-to-action-taken-by-kurla-health-department

 224 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *