एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह डिस्पेंसरी में 3 जुलाई को मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी 2 जुलाई को कथारा क्षेत्र के सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि जारंगडीह माइन्स के आस-पास स्थित गाँवों और परियोजना प्रभावित आमजनों के लिए एक विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप जारंगडीह डिस्पेंसरी में 3 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि आयोजित मेडिकल कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों और प्रभावित व्यक्तियों की स्वास्थ्य समस्याओं, विशेष रूप से श्रवण-संवेदनात्मक (सेंसोरीन्यूरल) क्षति और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का मूल्यांकन करना है। कहा कि उक्त कैंप में विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे जो विभिन्न जांच और चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे।
सीएसआर पदाधिकारी ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से प्रभावित व्यक्तियों को उपयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं और उपचार प्रदान किए जाएंगे, जिससे उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समुचित समाधान किया जा सके।
यह कैंप क्षेत्र के सभी रहिवासियों के लिए नि:शुल्क है और अधिक से अधिक रहिवासियों से इसका लाभ उठाने की अपील की जाती है। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन का उद्देश्य ग्रामीण और प्रभावित जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, ताकि वे स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सके।
91 total views, 2 views today