प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में तेनु-बोकारो नहर के अंगवाली दक्षिणी के बेहरागोडा स्थित खांजो पुल के मुहाने में 2 जुलाई को प्रातः से ही एक मृत मवेशी फंसा हुआ है। उक्त मृत मवेशी के यहां फंसे होने के कारण आसपास असहनीय बदबू उत्पन हो रहा है। इससे आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि मृत मवेशी को यहां से हटाने की अबतक किसी ने प्रयास नहीं किया है। कहते हैं कि, इसके पूर्व भी कई मृत मवेशी, कुत्ते, बकरी आदि यहां अटकता रहा है।
ज्ञात हो कि तेनुघाट बांध प्रमंडल के सिंचाई विभाग द्वारा समीपस्थ बेहरागोड़ा बस्ती के कई युवकों को निगरानी के लिए रखा गया है, बावजूद इसके अब भी ऐसी स्थिति बनी है।
उक्त स्थल के समीप स्थित एक होटल संचालक ने बताया कि यहां मवेशी फंसे होने से उठनेवाले दुर्गन्ध के कारण उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित है। उन्होंने बताया कि कई बार उन्होंने अपने निजी राशि खर्च कर उक्त स्थल की सफाई करा चुके है।
120 total views, 1 views today