एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अग्रसेन भवन में एक जुलाई को नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में बड़ी संख्या में आसपास के जरूरतमंदो ने पहुंचकर अपना उपचार कराया। इस अवसर पर व्हील चेयर का भी वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार मारवाड़ी सम्मेलन फुसरो के तत्वाधान में स्व नागरमल अग्रवाल की पुण्य स्मृति के अवसर पर उनके पुत्र डुमरसी दास अग्रवाल एवं उनके परिवार के सौजन्य से नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। साथ ही साथ एक जरूरतमंद को व्हील चेयर दी गई।
जरूरतमंदों की ओर से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्याओं का आभार प्रकट किया गया। यह नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर प्रत्येक माह के पहली तारीख को अग्रसेन भवन में आयोजित की जाती है।
बताया जाता है कि शिविर में डॉ उत्तम कुमार नाग द्वारा लगभग सौ मरीजों का नि:शुल्क दवा सहित इलाज किया गया। इसके लिए मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा उनके परिवार जनों को बुके देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन फुसरो के अघ्यक्ष सुरेंद्र खेमका, संरक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल, दिलीप गोयल, ललित अग्रवाल, आनंद गोयल, रामावतार कारीवाल, नेमीचंद गोयल, मुरारी अग्रवाल, भवानी अग्रवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
93 total views, 2 views today