ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के बिरहोर डेरा, असनापानी और काशीटांड़ के रहिवासी आजादी के 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधा से बंचित है।
इस बुनियादी जरूरतों को लेकर ग्रामीणों के साथ झारखंड आंदोलनकारी एवं संयोजक भाकपा इफ़्तेख़ार महमूद एक जुलाई को बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार से मिलकर इन बुनियादी सुविधा से बंचित रहिवासियों के बारे मे जानकारी दी। महमूद ने बताया कि गोमियां प्रखंड के हद में बिरहोर डेरा में लगभग 25 घर, असनापानी मे लगभग 15 घर और काशीटांड़ मे 13 घर जंगल के बीच बसा हुआ है।
उक्त गाँव के रहिवासी हाथियों के उत्पात से भी ग्रसित रहते हैं। उक्त गाँव मे कोई बीमार पड़ गया, तो उसे इलाज के लिए खटिया पर लेटाकर 4 से 5 किलोमीटर लाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस गाँव मे अभी तक बिजली की सुविधा नहीं पहुँच सकी है और न ही पानी। इन्हीं सब जरूरतों से महमूद ने अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को आवेदन देकर जानकारी दी। उन्होंने मांग की कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाये।
71 total views, 2 views today