गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान हाजीपुर से सांसद चुने जाने के बाद 30 जून को पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे।
वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के संस्कृत कॉलेज प्रांगण में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के स्वागत समारोह के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें लोजपा के पदाधिकारी और नेताओं के अलावे भाजपा और जदयू के नेता और पदाधिकारीगण भी शामिल हुए।
स्वागत समारोह में लालगंज से भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह, हाजीपुर विधायक अवधेश कुमार सिंह के अलावे पूर्व सांसद रामा सिंह व् अन्य नेतागण शामिल हुए। यहां केंद्रीय मंत्री चिराग का कार्यकर्ताओं ने जम कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री चिराग ने वैशाली जिले की जनता का आभार व्यक्त करते हुए अपने भाषण में कहा कि मेरे पिता, मेरे नेता रामविलास पासवान का जो भी अधूरा काम हाजीपुर के लिय छोड़ कर गए हैं उसे जरूर पूरा करूंगा। यह वादा रहा। उन्होंने कहा कि हम देश के लिये सांसद, मंत्री हो सकते हैं, लेकिन हाजीपुर के लिये हम बेटा हैं और बेटा ही रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के दौरान जो भी वादा किया था वह सब पूरा करूंगा। यह मैं वादा कर रहा हूं कि हाजीपुर में फूड प्रोसेसिंग सम्बंधित जो काम अधूरा है उसे भी पूरा करूंगा।
मंत्री ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय में अब क्लास एक मे भी नामाकंन होगा। एक अच्छा सा मीटिंग हॉल, बस स्टैंड भी जल्द हाजीपुर में बनाया जायेगा। चिराग ने कहा कि हम हाजीपुर को देश का सबसे अच्छा संसदीय क्षेत्र बनाएंगे। चिराग के स्वागत में कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली।
181 total views, 2 views today