एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित राजेंद्र उच्च विद्यालय में 30 जून को मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 4 सौ के स्थान पर कुल 52 छात्रों ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार बेरमो प्रखंड के जारंगडीह उत्तरी पंचायत में स्थित राजेंद्र उच्च विद्यालय में केंद्र बनाकर मेघा परीक्षा लिया गया। इस परीक्षा के में कुल 400 छात्र-छात्राओं का केंद्र नियुक्त किया गया, कुल 52 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज की। परीक्षा प्रातः 10:45 से 2:00 तक आयोजित किया गया। परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित था।
यहां दो विषयों की परीक्षा यथा मेंटेल एबिलिटी टेस्ट (मैट) व् एसकलीसटिक एप्टीट्यूट टेस्ट (सैट) की परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में वैसे छात्र/छात्राएं प्रवेश कर सकते थे जो इस वर्ष कक्षा 8 की परीक्षा में शामिल हुए थे। इस परीक्षा के प्रति जागरूकता हेतु व्हाट्सएप एवं स्थानीय समाचार पत्रों से जानकारी देने की बात कही गई थी, परंतु इसके बाद भी छात्र/छात्राएं अनुपस्थित पाए गए।
जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षा केंद्र में कुल 25 शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की गई थी, जिन्हें 9 कमरों में शीट प्लान किया गया था।
जिसमें विद्यालय प्रधान संजय कुमार, सविता कुमारी, निर्मल तुरी, कमल किशोर गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, रिचर्ड तिर्की, जयदीप नागेशिया, वेदानंद, शबनम, धनेश्वर, शिव शंकर सागर, वीरेंद्र, सुनीता कुमारी, मंजू भारती, विजय कुमार, संतोष कुमार, प्रेम कुमार, तारामणि कुमारी, नीलिमा कुमारी, खेमनारायण महतो, चंद्रकांत, अमित कुमार सिंह, विनोद बिहारी विश्वकर्मा, देवरिया देवी सहित वीक्षको ने वीक्षण कार्य किया।
134 total views, 2 views today