एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। जेबीसीसीआई सदस्य सह जनता मज़दूर संघ के महामंत्री सिद्दार्थ गौतम ने राहुल कुमार को जमसं बीएंडके क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य मनोनीत किया है। उन्होंने इसकी पत्र बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक को भेज दी है।
इस अवसर पर पत्रकारो के पूछने पर क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य राहुल ने बताया कि सीसीएल के कोयला कामगारो और असंगठित मज़दूर को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओ को दिलाने का वे पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि यूनियन के द्वारा जो जिम्मेवारी मिली है, उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे।
161 total views, 1 views today