रंजन वर्मा/बोकारो। बोकारो के पर्यावरण-मित्र आश्रम में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान की 30 जून को बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजित आवश्यक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मानसून में संस्थान के सदस्यों द्वारा ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण एवं आमजन को पौधों का वितरण कर उन्हें वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।
साथ हीं संस्थान द्वारा माता शिलवंती स्मृति वाटिका का निर्माण किया जाएगा। जिसमें संस्थान के सभी सदस्यों सहित आमजन को भी अपनी मां की स्मृति में एक एक पौधा लगाने हेतु आग्रह किया जाएगा। मां की याद में पौधारोपण करने वालों को संस्थान द्वारा पौधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने कहा कि वृक्षारोपण के प्रति आमजन में जागृति पैदा करने हेतु पर्यावरण-मित्र रथ द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जगह जगह छोटी छोटी सभाओं के माध्यम से सबों को यह समझाया जाएगा कि वृक्षों के बगैर हमारा अस्तित्व ही मिट जाएगा, क्योंकि ऑक्सीजन इन्हीं से मिलता है।
बिना ऑक्सीजन हम पल दो पल भी जिंदा नहीं रह सकते हैं। साथ ही पेड़ ही वर्षा के भी कारक है। उन्होंने कहा कि वृक्ष प्रदूषण, ताप और जहरीली गैसों से हमारी रक्षा तो करते ही हैं, साथ ही फल, फूल और अनेकों औषधियां भी इनसे प्राप्त होती है। वृक्ष लगाना और उन्हें बचाना सबों का दायित्व है।
बैठक में संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, सचिव अधिवक्ता रमण कुमार ठाकुर, सह सचिव अभय कुमार गोलू, सह सचिव विजय त्रिपाठी, दिनेश सिंह, शंकर यादव, सरोज तिवारी, रवींद्र राय, शत्रुघ्न सिंह, जितेंद्र कुमार, तपन पांड्या, अनिल कुमार, अरुण उपाध्याय सहित कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।
78 total views, 2 views today