प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान में कार्यरत छह सेलकर्मी 30 जून को सेवानिवृत्त हो गये। सभी सेवानिवृत्त सेलकर्मियों को किरीबुरु के महाप्रबंधक सुदीप दास के नेतृत्व में हिल्टॉप स्थित एचआरडीसी सेंटर में सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी।
जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त कर्मचारियों में प्रकाश खत्री, बेनुधर आपट, मारकंडा मुंडा, पद्मलोचन देहुरी, पूर्ण चन्द्र करुवा एवं मधुसूदन दास शामिल है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक सुदीप दास ने सेवानिवृत्त सेलकर्मियों के स्वस्थ, उनके सुखमय जीवन और लंबी आयु की कामना करते हुये सेल का प्रोटोकोल के तहत प्रशस्ति पत्र, डिनर सेट आदि उपहार प्रदान किया। इस दौरान सहायक महाप्रबंधक रमेश सिन्हा, प्रवीण कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक रोहित टोप्पो, विजय गुप्ता आदि अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
173 total views, 2 views today