इंडिया गंठबंधन के आला कमान तक पहुंचा मतदाता और कार्यकर्ताओं की शिकायत
मुश्ताक खान/मुंबई। महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण सीटों में से एक मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट को माना जाता है। इस सीट से भाजपा के एड. उज्जवल निकम को मात देते हुए इंडिया गंठबंधन कि वर्षा गायकवाड़ एकनाथ ने अपनी जित दर्ज कराई है।
इस लोकसभा क्षेत्र में विले पार्ले, चांदीवली, कुर्ला पूर्व और कुर्ला पश्चिम, कलिना, बांद्रा पूर्व और पश्चिम विधानसभाएं आती हैं। 4 जून 2024 को चुनावी परिणाम की घोषणा हुई है। नवनिर्वाचित सांसद वर्षा गायकवाड़ को जिस उत्साह के साथ उपरोक्त परिसर के कार्यकर्ता और मतदाताओं ने उन्हें 16, 514 मतों से जिताया है, अब उनका मोहभंग होने लगा है।
इसकी खास वजह मतदाता, नागरीकों के साथ संवाद में भारी कमी और समस्याओं के समय फोन नहीं उठाना आदि बताया जा रहा है। इस मुद्दे पर मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा क्षेत्र के करीब 1, 337 लोगों से चर्चा की गई। इनमें सभी के अलग-अलग तर्क हैं, इनमें कुछ चौंकाने वाले तर्क भी हैं। हालांकि नवनिर्वाचित सांसद के विरुद्ध एमआरसीसी की टीम ने आला कमान को लिखित शिकायत कर दी है। अब देखना दिलचप्स होगा की आला कमान क्या फैसला लेता है।
सांसद वर्षा गायकवाड़ का खोखला दावा
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार -प्रसार के दौरान एक सवाल के जवाब में नवनिर्वाचित सांसद वर्षा गायकवाड़ ने डंके की चोट पर दावा किया था कि मैं अधिकांश कॉल्स रिसीव करती हूं , इसके अलावा व्यस्तता के कारण अगर कोई कॉल मिस हुआ तो मैं कॉल बैक भी करती हूं।
सांसद वर्षा गायकवाड़ के इन दावों की पोल चांदीवली, कुर्ला पूर्व और पश्चिम, कलिना, बांद्रा पूर्व और बांद्रा पश्चिम विधानसभा के करीब 1, 337 लोगों ने खोल दी है। ऐसे माना जा रहा है कि सांसद महोदया झूठ बोल थीं या अपनी कमियों को छुपाने के लिए चुनाव में प्रचार -प्रसार के दौरान कहा था।
सांसद महोदया के दावों की सच्चाई जानने के लिए एक ही मोबाईल नंबर से अलग अलग समय पर संवाददाता ने उनके निजी मोबाईल नंबर पर कई बार कॉल किया, कॉल रिसीव नहीं होने पर उन्हें मैसेज भी दिया गया, जिसका जवाब एक माह बीतने के बाद भी नहीं आया। इससे साबित होता है कि पूर्व विधायक एवं शिक्षा मंत्री रहीं मौजूदा सांसद वर्षा गायकवाड़ की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है।
खुद को ठगा हुआ महसूस करते है मतदाता
मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा की मौजूदा सांसद वर्षा गायकवाड़ के चांदीवली, कुर्ला पूर्व और पश्चिम, कलिना, बांद्रा पूर्व और बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के करीब 1,337 अलग -अलग लोगों से चर्चा की गई। इनमें आधे से अधिक लोगों ने साफ -साफ यह कह दिया कि सांसद महोदया तो फोन ही नहीं उठतीं। जबकि कुछ लोगों ने बताया की उनके चार विशेष दूत हैं, उन्हें कॉल करने पर पहली बार वे कॉल उठाते हैं और आपकी बातें भी सुनते हैं।
लेकिन उनका जवाब यह होता है कि मैडम अभी व्यस्त हैं, थोड़ी देर बाद कॉल कीजिये। बाद में वो भी फोन नहीं उठाते, जिसके कारण उनकी जित में अपना मतदान करने वाले खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस तरह अलग-अलग लोगों के अलग -अलग तर्क हैं, इनमें कुछ चौंकाने वाले तर्क भी हैं।
इस कड़ी में चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ मतदाताओं ने यह भी बताया कि जब वर्षा गायकवाड़ विधायक थीं तब भी अधिकांश कॉल देखने के बाद भी नहीं उठतीं थीं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह शिकायत आला कमान तक जा चुकी है। अब यह देखना दिलचप्स होगा कि आला कमान अब क्या फैसला लेता है?
71 total views, 2 views today