सीसीएल सीएमडी ने किया बीएंडके क्षेत्र का निरीक्षण

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय रांची के अध्यक्ष – सह- प्रबंध निदेशक (सीएमडी) निलेन्दु कुमार सिंह ने 29 जून को बोकारो जिला के हद में बीएंडके क्षेत्र का निरीक्षण किया।

दौरे के क्रम में सीएमडी ने क्षेत्र के एकेकेओसीपी, कारो खुली खदानों और साइडिंग का निरिक्षण किया। सीएमडी ने कोयला उत्पादन में आ रहे अड़चन को दूर करने तथा कोयला उत्पादन व् प्रेषण बढ़ाने का निर्देश दिया। निरिक्षण के क्रम में सीएमडी सिंह ने क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा व अन्य उपस्थित अमलाधिकारीयों से वस्तु स्थिति की जानकारी ली।

इस अवसर पर सीएमडी सिंह ने निरीक्षण के क्रम मे कारो वी प्वाइंट पर संबंधित अधिकारियों से मिलकर उत्पादन, उत्पादकता एवं डिस्पैच की जानकारी ली एवं माइंस विस्तारीकरण पर हो रही परेशानियों से भी अवगत हुए।

यहां बीकेबी ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कोयला फेस पहुंचकर परियोजना के अधिकारियों व कंपनी कर्मचारियों के साथ वार्ता की। यहां धीमी गति से हो रहे कोयले के उत्पादन पर सीएमडी ने नाराजगी व्यक्त की एवं उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया।

निरिक्षण के क्रम में सीएमडी सिंह ने हर परिस्थिति में वार्षिक निर्धारित लक्ष्य पूरा करने निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया। इसके बाद वे परियोजना के माइन्स के वी प्वाइंट से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही कारो परियोजना से बेहतर कोयला उत्पादन की तैयारी में लग जाने को कहा।

इस अवसर पर सीएमडी नीलेन्दू कुमार सिंह ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो दुबारा कोल इंडिया के सीसीएल परिवार में आने का अवसर प्राप्त हुआ है। कहा कि सीसीएल के 14 एरिया है और इस वित्तीय वर्ष के लिए एक सौ मिलियन टन का कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि सीसीएल ने जिस तरीके से तैयारी कर रखी है कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि एक सौ मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगें। उन्होंने विस्थापन नीति पर बात करते हुए कहा कि इस पर चार महत्वपूर्ण चीजो का ख्याल रखा जाता है। कंपनी नियमानुसार पेंडिंग मामले को जल्द निपटारा किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए और अधिक उत्पादन करने के लिए सीसीएल के सभी क्षेत्रों में लगातार प्रयास जारी है। इस अवसर पर आयोजित पूजा में बीएंडके महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा एवं कारो पीओ एस. के. झा भी सामूहिक रूप से पूजा की। इसके पूर्व सीएमडी कारो परियोजना स्थित देवी मंदिर पहुंचे। यहां नित्यानंद पांडेय ने विधिवत पूजा संपन्न कराया।

करगली गेट स्थित शनि मंदिर मे पुजारी संजय पांडेय ने सीएमडी सिंह को पूजा-पाठ कराया। इस अवसर पर जीएम के. रामाकृष्णा, पीओ के. एस. गैवाल, एस. के. झा व् वी. एन. पांडेय, एसओईएंडएम जी. मोहंती, एरिया सेफ्टी अधिकारी सतेंद्र प्रसाद, एसओपी राजीब कुमार, एसओसी सतीश कुमार, मैनेजर जी. एन. सिंह, अभियंता रणबीर कुमार, जितेंद्र कुमार, एसडी दिवाकर, नोडेल आफिसर शंकर झा, वरीय प्रबंधक कार्मिक विनय रंजन टुडु, आदि।

भू राजस्व पदाघिकारी मनीष महेशवरी, सेफ्टी ऑफिसर संजय कुमार सहित ग्रामीणो मे सोहन लाल मांझी, हेमलाल महतो, मेघनाथ सिंह, अजय गंझू, संजय गंझू, अशोक महतो, कामनी देवी, राम निहोरा सिंह, भोला दिगार, अभिमन्यू कुमार, भागीरथ मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 85 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *