एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 ढोरी बस्ती में 29 जून को भूमि विवाद में जमकर मारपीट की घटना हुई। जिसमें दो के घायल होने की सूचना है।
इस संबंध में घायल रेहवाघाट रहिवासी द्वारिका महतो ने बताया कि तेनुघाट व्यवहार न्यायालय द्वारा मालिकाना हक मिलने के बाद 29 जून को उक्त भूमि का वे घोरान दे रहे थे। इस दौरान स्थानीय रहिवासी राम अवतार गिरी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ आकर काम रोकते हुए मारपीट किया, जिससे वह घायल हो गया। स्थानीय अस्पताल में जाकर उसने अपना इलाज कराया।
घायल द्वारिका महतो का कहना है कि राम अवतार गिरी मेरे जमीन को अपना जमीन बताकर बाधा डाल रहा है। जबकि जमीन का मापी भी हुआ और जमीन का कागजात और रसीद मेरे पास है। दूसरे पक्ष ने कहा कि मारपीट मे मेरा भी एक आदमी घायल हुआ।
घटना की सूचना पाकर बेरमो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। पुलिस ने बेरमो सीओ के पास जाकर दोनों पक्षों से उक्त भूमि का कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
125 total views, 1 views today