गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में जन्दाहा थाने में पदस्थापित सैप जवान व् महिला सिपाही को घुस मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
वैशाली के आरक्षी अधीक्षक द्वारा 29 जून को जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि डायल 112 जंदाहा थाने में प्रतिनियुक्त सैफ चालक और एक महिला सिपाही को घूस मांगने के आरोप में निलंबित कर जेल भेज दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि डायल 112 ईआरवी एक जंदाहा थाना के महिसौर में मारपीट की एक घटना की सूचना प्राप्त हुई। जिसके निष्पादन के लिए डायल 112 वाहन घटना स्थल पर पहुंचकर शिकायतकर्ता से डायल 112 ईआरवी के सैप चालक राजेश कुमार और महिला सिपाही सीमा द्वारा पैसे की मांग की गई, जिसका वीडियो शिकायतकर्ता द्वारा बना ली गई।
उक्त वीडियो को शिकायतकर्ता ने पुलिस के उच्च पदाधिकारी को प्रेषित किया गया। जिसकी जांच के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी ने वीडियो को सही पाया और उक्त सेफ चालक और महिला सिपाही के विरुद्ध जंदाहा के महिसौर थाना कांड क्रमांक-211/24 दर्ज कर उक्त सैप चालक राजेश और महिला सिपाही सीमा को वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
222 total views, 2 views today