विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति 12 जुलाई को करेगा प्लांट गेट जाम आंदोलन

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। विस्थापितों एवं स्थानीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक 29 जून को बोकारो थर्मल दुर्गा मंडप मैदान में हुई। बैठक में विस्थापित समस्याओं के समाधान को लेकर आगामी 8 जुलाई को बोकारो थर्मल प्लांट गेट में एक दिवसीय धरना देने एवं 12 जुलाई से प्लांट गेट को अनिश्चितकालीन सम्पूर्ण चक्का जाम आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में विस्थापित नेता बालेश्वर यादव ने कहा कि लंम्बित 6 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। कहा कि विस्थापितों की जन समस्याओं को लेकर कई वर्षों से लगातार समय समय पर आंदोलन चलाया गया। प्रबंधन द्वारा हमेशा झूठे आश्वासन मिला।

वहीं पिछले वर्ष कड़कड़ाती धूप में तीस विस्थापितों द्वारा 8 दिनों तक आमरण अनशन किया गया था। तब प्रबंधन द्वारा कहा गया था कि रोजगार के क्षेत्र में विस्थापितों एवं स्थानीय रहिवासियों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराई जाएगी। बावजूद इसके अब तक सकारात्मक परिणाम कुछ नहीं मिला है।

ज्ञात हो कि नए प्लांट में लगभग 600 मजदूरों से प्लांट संचालन कार्य किया जा रहा है, जिसमें सुचिबद्ध विस्थापितों में केवल 20 की संख्या है। नया पॉल्यूशन प्लांट में लगभग सभी बाहरी कामगारों को रखा गया है। यादव ने कहा कि इस परिस्थिति में विस्थापितों एवं स्थानीय रहिवासियों को रोजगार मुहैया होना संभव नहीं लगता है। बाध्य होकर तमाम विस्थापित एवं स्थानीय सामूहिक बैठक कर चक्का जाम आंदोलन का निर्णय लिया है।

यादव के अनुसार विस्थापितों की मुख्य मांगो में डीवीसी बोकारो थर्मल के तमाम विस्थापितों की एक पैनल बनाने का कार्य प्रबंधन द्वारा शीघ्र की जाए। अनुमंडल स्तरीय कमिटी अंचल द्वारा डीवीसी प्रबंधन को प्रेषित सूची के आधार पर स्थाई रोजगार मुहैया शीघ्र किया जाए। पुर्नवासीत रैयतों के परिवारों को जमीन का मालिकाना हक शीघ्र दिया जाय।

झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित 75 प्रतिशत स्थानीय विस्थापितों को शत-प्रतिशत रोजगार मुहैया करना अनिवार्य किया जाए। डीवीसी मुख्यालय द्वारा विस्थापित हित मे बनें सभी सर्कूलर को शीघ्र लागू किया जाए। प्लांट निर्माण हेतु रैयतों से जमीन अधिग्रहण हुआ था, उक्त जमीनों पर से अतिक्रमणकारियों को शीघ्र हटाया जाए आदि शामिल है।

इन सभी मुद्दों को आधार बनाते हुए आर पार के मुड में विस्थापितों द्वारा इस बार जन आंदोलन होगा। उक्त बैठक में मुख्य रूप से भोला यादव, वाजीद हुसैन, छत्रधारी गोप, मुबारक अंसारी, रबी तूरी, मिथिलेश रजवार, दिनेश यादव, बालेश्वर यादव, सुनील साव, सुरेंद्र घासी, कृष्णा कमार, मंटू यादव, बबली अंसारी, मुस्ताक अहमद आदि ने भाग लिया।

 92 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *