राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बोकारो थर्मल प्लांट में अंदर छाई के चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय सप्लाई मजदूर राजेश्वर प्रसाद गिरकर घायल हो गया। घटना 29 जून की दोपहर लगभग एक बजे की बतायी जा रही है। घायल मजदूर का इलाज डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि घायल मजदूर प्लांट के अंदर छाई से भरा कम्बाइंड टंकी के समीप कार्य कर रहा था। इस दौरान बी प्लांट का कटिंग कार्य कर रही राधा टीएमटी कम्पनी द्वारा काटा गया लोहे का बड़ा टुकड़ा छाई से भरा कम्बाइंड टंकी जो पहले से छतिग्रत था उसके ऊपर गिर गया जिसके चपेट में वहा कार्य कर रहे सप्लाई मजदूर राजेश्वर प्रसाद आ गए और टंकी में भरा छाई ने उन्हें पूरी तरह ढक दिया। वहां कार्यरत अन्य मजदूरों के सहयोग से उसे छाई से बाहर निकाला गया।
घायल मजदूर को तत्काल डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।बताया जाता है कि घायल मजदूर ठिकेदार शंकर चौधरी के आधीन कार्यरत है।
घटना से आक्रोशित मजदूर यूनियन के नेता बालेश्वर यादव, रामलाल पासवान, संजय कुमार, बीके सिंह , गणेश राम आदि ने कहा कि बी प्लांट का कटिंग का काम कर रही राधा टीएमटी कम्पनी के अधिकारियो की लापरवाही के कारण प्लांट के अन्दर आए दिन मजदूरों के साथ दुर्घटनाएं घट रही है।
118 total views, 1 views today