पुरस्कार वितरण के साथ कथारा क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा समारोह का समापन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते 16 जून से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन 29 जून को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में क्षेत्र के महाप्रबंधक, विभिन्न विभागध्यक्ष, विभिन्न ट्रेड यूनियन नेतागण, विजेता छात्र-छात्रा सहित सीसीएल अनुदानित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व् शिक्षक गण उपस्थित थे।

आफिसर्स क्लब कथारा में आयोजित समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, संचालन सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार व् सूर्य प्रताप सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने की।

स्वच्छता पखवाड़ा समापन सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागियों के आगमन और पंजीकरण के साथ की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार तथा क्षेत्रिय सलाहकार समिति के सभी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि जीएम संजय कुमार ने स्वच्छता पखवाड़ा की गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है, जिसे हमें अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सामूहिक प्रयास है।

हम सभी को मिलकर इसे सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे स्वच्छता कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण के बिना यह अभियान सफल नहीं हो सकता था। यह उनकी निरंतर प्रयासो का परिणाम है कि हमने स्वच्छता के स्तर को काफी बढ़ाया है।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के स्वच्छता कामगारों यथा बचन घासी, पार्वती देवी, लुटन हरि, परमेश्वर डोम, पचुआ डोम और बिरबल हरि को महाप्रबंधक तथा क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। विभिन्न स्कूलों यथा डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा और स्वांग, स्वामी विवेकानंद स्कूल जरंगडीह, आदर्श कन्या उच्च विद्यालय कथारा, संत एंथोनी मिडिल स्कूल जरंगडीह आदि स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने ड्राइंग, निबंध और क्विज प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विशेष रूप से डीएवी स्वांग के इरिश प्रसाद ने ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, मास्टर निशांत कुमार झा ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार डीएवी कथारा की गुंजन कुमारी ने ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वामी विवेकानंद स्कूल की गंगा कुमारी ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि स्वच्छता कार्यकर्ताओं की निरंतर मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि टीम के बेहतर प्रयासों के कारण स्वच्छता पखवाड़ा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। उन्होंने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों और आयोजकों को उनकी प्रतिबद्धता और प्रयासों के लिए साधुवाद दिया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा ने कथारा क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह कार्यक्रम हमारे समुदाय के लिए प्रेरणा स्रोत है। हम इसे हर वर्ष इसी प्रकार मनाते रहेंगे। एसीसी सदस्यों ने महाप्रबंधक द्वारा सुझाये गया बातों पर अमल करने की बात कही।

प्रतिभागी स्कूलों के शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह न केवल उन्हें स्वच्छता के महत्व को समझने में मदद करता है, बल्कि उनके रचनात्मक और बौद्धिक विकास को भी प्रोत्साहित करता है।

क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने समापन भाषण में सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमें स्वच्छता के महत्व को समझने और इसे अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हमारी सफलता हमारे सामूहिक प्रयासों पर निर्भर करता है।

उपस्थित सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और स्वयंसेवकों को उनके अटूट समर्पण के लिए उन्होंने साधुवाद दिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान और सामूहिक फोटोग्राफी के साथ किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्नैक पैकेट वितरित किए गए और सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। वहीं उपस्थित अतिथियों तथा विजेता प्रतिभागियों के बीच हरे-भरे वृक्ष सहित जुट से बने थैली का वितरण किया गया।

जानकारी देते हुए सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि कथारा क्षेत्र के सीसीएल अनुदानित स्कूलों, कथारा व् स्वांग डीएवी पब्लिक स्कूल, एक सरकारी हाई स्कूल, के. बी. कॉलेज के कूल 74 बच्चों के बीच कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार , विभागीय प्रमुखों और क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित व्यक्तियों के बीच एक एक पेड़ एवं एक जुट बैग का वितरण किया गया।

मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य इकबाल अहमद, शमशुल हक, पीके जयसवाल, पीके विश्वास, राजू स्वामी, कमोद प्रसाद, अनूप कुमार स्वाईं, मथुरा सिंह यादव, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव, अनुपमा दुबे आदि उपस्थित थे। समारोह को सफल बनाने में कार्यालय कर्मी बसंत कुमार, प्रदीप कुमार यादव, शैलेश प्रसाद, देवकी देवी का योगदान सराहनीय रहा।

 123 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *