प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो कोयलांचल के सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सीएसआर कोष से 28 जून को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी पंचायत के खास अंगवाली स्थित सार्वजनिक तालाब (बड़काबांध) में ग्रामीणों की उपस्थिति में स्वच्छता पखवाड़ा में तालाब की सफाई की गयी।
जिसमें मुख्य रूप से ढोरी क्षेत्र के सीएसआर क्षेत्रीय अधिकारी शैलेश कुमार ने पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार, भाजपा प्रतिनिधि हिमाचल मिश्रा, सचिन मिश्रा, झामुमो पेटरवार प्रखंड सचिव ललन सोनी, अमित मिश्रा, संतोष मिश्रा, कौटिल्य महापरिवार के अनिल चंद्र झा, बसंत पाठक, मनोज रविदास, काली रजवार, दिनेश रजवार सहित बांधधार के दर्जनों ग्रामीण सफाई कार्य में शामिल थे।
इस अवसर पर ग्रामीणों की ओर से सीएसआर अधिकारी को महाप्रबंधक के नाम उक्त तालाब के जीर्णोद्धार के लिए स्मार-पत्र सौंपी गई। सीएसआर अधिकारी ने ग्रामीण रहिवासियों को उनके भावनाओं से महाप्रबंधक को अवगत कराने का आश्वासन दिया गया।
174 total views, 1 views today